महीना: अप्रैल 2014

नरेन्द्र मोदी देश के अगले प्रधान मन्त्री अवश्य होन्गे, यह निश्चित है , लेकिन बहुमत भाजपा का स्पष्ट नही होगा / मोदी थोड़ी दिक्कत के साथ प्रधान मन्त्री पद पर बैठेन्गे /

२०१४ के लोक सभा चुनाव का pattern देखकर मुझे बहुत आश्चर्य हो रहा है / यह कई मायनो मे बहुत अभूतपूर्व  है/

नरेन्द्र मोदी की लहर चल रही है यह देखने से भले ही पता न चले लेकिन देश की जन्ता का मन टटोलने पर यह तो तय है कि नरेन्द्र मोदी ही इस देश के अगले प्रधान मन्त्री अवश्य होन्गे इसमे किसी को शक नही करना चाहिये /

देश के लोगो को नरेन्द्र मोदी का  अन्दाज पसन्द आया है उनका यह कहना लोगो के मन को छू गया है कि आपने कान्ग्रेस को साठ साल शासन करने के लिये  दिये है , मुझे कम से कम  साठ महीने देकर तो शासन करने दीजिये /

लोग मोदी की इस अपील पर जरूर गौर कर रहे है /

कई और बाते है जो कान्ग्रेस को पीछे धकेल रही है जो देश की जन्ता के गले नही उतर रही है / लोग सब समझ रहे है और वे चुप है और सार्वजनिक तौर पर कुछ भी कहना नही चाहते /  इतना जरूर है कि लोग कान्ग्रेस से कम नाराज नही , बहुत ज्यादा नाराज है /

मुसलमान तो भाजपा को वोट नही देगा और उसका वोट राज्य वार ही स्थानीय दलो को ही मिलेगा / कान्ग्रेस अगर यह सोच रही है कि मुसलमनो का वोट उसे मिले्गा , ऐसे मुझे आसार नही  लगते/

विशेष रूप से एक अभूत्पूर्व बात यहां मै कहना चाहून्गा कि इस बार चुनाव मे साम्प्रदायिकता बहुत ज्यादा बढी है और वोटर हिन्दू और मुसलमान खेमो मे बन्ट रहे है / ऐसा हिन्दू मुस्लिम का ध्रुवीकरण मैने इससे पहले किसी भी चुनाव मे कभी नही देखा /  वोटरों को हिन्दू और मुसलमनो के खेमे मे बान्टने का काम आम जनता  वैसे तो सभी राजनीतिक  दलों को जिम्मेदार मान रहई है  , लेकिन इ्सका दोष कान्ग्रेस पार्टी के साथ साथ  समाजवादी पार्टी को सबसे पहले बताया जाता  है और भाजपा और बसपा को बाद मे /

आप का ग्राफ गिरा है इसलिये कि लोग अभी देखना और परखना चाहते है कि इन्के नेता भविष्य मे क्या रण नीति अपनाते है , लेकिन आप को सीटे जरूर मिलेन्गी / मेरे हिसाब से आप १० सीटो [ TEN SEATS] से ज्यादा का आन्कड़ा नही पार कर पायगी /