महीना: जून 2015

प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी की सरकार का गौरव मय एक साल

विरोधी पगला गये है और कान्ग्रेस को सांप सून्घ गया है ?
भाजपा के अलावा जितने भी दल है उनको यह नही सूझ रहा है कि वे नरेन्द्र मोदी की सरकार के खिलाफ क्या कहे ?

विपक्ष किम करतव्य विमूढ है ? और सभी राज् नीतिक दल इस समय दिमागी सोच विचार की है्सियत खो जाने वाली स्तिथि मे आ गये है ?

क्या कहे या क्या न कहे  ऐसी स्तिथि राज्नीतिक और विपक्षियो की हो गयी है ? सब अपनी अपनी साख बचाने और वोट बैन्क कैसे समभाला जाये और वोट बैन्क कैसे तुष्टीकरण किया जाये इसी मे अपनी उर्जा लगाये दे रहे है ?

कान्ग्रेस पहले अपनी ही गरेबान मे झान्क कर देखे / मै मैडम सोनिया गान्धी के लोक सभा क्षेत्र मे अपने काम के सिल्सिले मे जाता रहता हू / मेरा काम अधिकतर राय बरेली के ग्रामीण और कस्बाई इलाके मे रहता है /  तायबरेली  से मैडम सोनिया जी सान्सद है / लेकिन चिराग तले अन्धेरा यह है कि इस लोक सभा क्षेत्र मे पान्च विधान सभा क्षेत्र है और इसमे से कोई भी कान्ग्रेस के पास नही है / चार वुधान सभा की सीटे सपा के पास है और एक निर्दलीय विधायक है /

राय बरेली मे जाकर देखिये क्ता हालत है वहा की ?  मै यही कहूम्न्गा कि पहले कान्ग्रेस को अपनी अध्यक्ष की लोक सभा मे जाकर देकहना चाहिये कि वहा के क्या हालात है ?

हर महीने मेरे पान्च या छह चक्कर रायबरेली के शहर और ग्रामीण क्षेत्र मे लगते है / गाव गाव घूमना होता है वहा के हालात देख कर ऐसा नही लगता कि किसी शक्तिशाली महिला के लोक सभा क्शेत्र मे घुम रहा हू /

राय बरेली की हकीकत यह है कि मैडम सोनिया गान्धी वहा की जन्ता के रहमो करम पर ही जीतती चली आ रही है / मैडम और कान्ग्रेस का जनाधार धीरे धीरे खिसक रहा है / यह वास्तविकता है /  और इसे स्वीकार किया जाना चाहिये /  राय ब्रेली की हालत दूसरे जिलो से भी ज्यादा बदतर होती जा रही है /

दूसरी तरफ भाजपा का ग्राफ इस इलाके मे बढ रहा है .  नव जवान पीदःई नरेन्द्र मोफ़ी से बहुत खुश है / इन्को लहता है कि मोदी ही इस देश के लिये कुछ कर सकते है .

 

मेरी इस इलाके लोगो से बहुत खुलकर बात होती है / ऐसा नही है कि मैडम के जनाधार नही है / कुछ ऐसे गाव और कस्बे के लोग मिले है जो कान्ग्रेस के अन्ध समर्थक है और पूरा का पूरा गंव कान्ग्रेस का स्पोर्टर है /

 

मै कानपुर और फतेहपोर और उन्नाव जिलो को पार करके रायबरेली पहुन्चता हू /

मुझे मेरे मित्रो ने दिखाया कि उन्नाव मे किस तरह से गावो मे  शौचालय बनाये गये है / मैने उन्नाव जिले के बहुत से गावो को देखा है जहा लोगो ने शौचालय बडी सन्ख्या मे बनाये है लेकिन राय बलेली की सीमा मे आते ही यह नज़ारा नही दिखाई देता है / रायबकेली के गावो मे  शौचालय यदा कदा दिखाई देते है /

राहुल गान्धी के इलाके और उनके सनसदीय क्षेत्र का भी यही हाल है /  वहा मै ज्यादा नही जा पाया हू लेकिन अमेठी के लोगो से बात करने मे पता चलता है कि इस इलाके का तो रायबरेली से भी बुरा हाल है /

 

यह जमीनी हकीकत बयान कर रहा हू / मुझे लगता है कि शोब्ते बाजी राहुल गान्धी ज्यादा कर रहे है  और हकीकत से बहुत  ज्यदा  दूर है /है

 

मै सारांश मे बताना चाहून्रगा जैसा कि लोगो की ओपीनियन प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी के एक साल के सर्कार चलाने से प्राप्त हुयी है /

१- प्रधान मन्त्री मोफ़ी ने विदेशो मे  मे भारत का सम्मान बहुत बढाया है

२- एक साल मे मोदी ने इतना काम किया है जितना कि अनु प्रधान मन्त्रियो ने अपने पूरे पान्च साल के कार्मेय काल मे  भी नही किया

३- प्रधान मन्त्री की सक्रियता और काम काज से सभी देश के लोग प्रसन्न नज़ए आये है /

४- नवयुअव्को से बात करने पर पता चला कि वे मोदी से बहुत प्रभावित है विशेष रूप्से उनके काम के प्रति समपर्ण और देश के लिये राष्ट्र भाव के जागरण के लिये

४- कान्ग्रेस से लोग अब चिढने लगे है / प्राय सभी लोगो का कहना है कि खुद तो कुछ कर नही पाये  और कोई दूसर कुछ कर रहा है उसमे भी अडन्गा लगा रहे है

५- भूमि अधुग्रहण बिल पर अब किसान भी कान्ग्रेस से नाराज होने लगे है / वे किसान जो कान्ग्रेस के समर्थक है वे भी अब कान्ग्रेस के रगैये बहुत नाराज है /

किसानो का कहना है कि कान्ग्रेस बेकार मे राज्नीति करके उनका नुकसान करने पर अमादा है /

६- किसान अब इतना बेवकूफ नही है जैसा कि कान्ग्रेस समझ रही है , वे भूमि अधुग्रहण के वर्तमान मसौदे से सनतुष्ट है / किसानो की नारजी सपा और बसपा से भी है . जमिनी हकीकत यह है कि सोनिया गान्धी के इलाके लोग कहने से नही चूकते है कि मैडम ने सपा की झोली मे नैठकर अपनई सीट बचायी है /

७- नर्व्न्द्र मोदी की गैस अब्सीडी योजना और बैन्को मे बिना दिपाजिट के खातो के खोलने और खता धरको के बीमा से समबन्धित  गाव और देहात के लोग खुस है लेकिन कान्ग्रेसी इसमे भी मीन मेख निकाल ते है तब लोग और चिढते है /

 

 

अभी लोड करना बाकी है ]